नाथद्वारा में आज लगेगा बालस्वरूप श्रीकृष्ण को 100 तरह का भोग, दी जाती है 21 तोपों की सलामी

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 09:27:31

नाथद्वारा में आज लगेगा बालस्वरूप श्रीकृष्ण को 100 तरह का भोग, दी जाती है 21 तोपों की सलामी

आज भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को कृष्ण जन्मोत्सव का दिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं और मंदिरों में कान्हा को भोग लगाया जाता हैं। राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथजी का प्रसिद्द मंदिर हैं जहां भगवान श्रीकृष्ण 7 साल के बालरूप में विराजित हैं। जन्मोत्सव के अगले दिन नंदोत्सव पर श्रद्धालुओं संग होली खेली जाती है। इसमें कई क्विंटल केसर मिश्रित दूध-दही छिड़का जाता है। दो दिन के महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र सहित देशभर के हजारों श्रद्धालु आते हैं। यहां सालभर रोज 35 से 40 तरह का भोग चढ़ता है। आज दाे दिनी जन्म और नंदोत्सव के दौरान 100 से ज्यादा तरह का भोग अर्पित किया जाएगा। यह इकलौता कृष्ण मंदिर है, जहां जन्माष्टमी पर आधी रात दो तोपों से 21 बार सलामी देकर जन्म की खुशियां मनाई जाती हैं।

जन्माष्टमी-नंदाेत्सव पर भाेग में केसर मिली रबड़ी-घेवर, मलाई की बासोंदी, केसरी-सफेद मावे की गुज्जियां, पांच तरह के भात, मीठी सेव, केसरी पेठा, जलेबी, मेवाबाटी, विभिन्न फलों के मीठे रस, दाख का रायता, श्रीखंड चढ़ता है। यहां भगवान को कभी अंकुरित मूंग तो कभी अचार-मुरब्बे, फीकी-मीठी रोटी-सब्जी, कई तरह के भात, पकौड़ी, किशमिश का रायता, श्रीखंड, विभिन्न फल और जूस, मेवे-दूध की मिठाइयां, रबड़ी, घी में तली पूड़ी, जीरा भात, जीरा दही, दाल-भात, घी में तले सूखे मेवे, बादाम-किशमिश से बनी मिठाइयाें का भोग चढ़ता है।

रजिस्टर्ड प्रसादिया सुनील भाटिया बताते हैं कि महाप्रभु की आज्ञा से गुसाईंजी ने बरसों पहले मंदिर में राग, भोग, सेवा की पद्धति तय की थी, जो आज भी वैसी ही है। ऋतु के अनुसार भाेग सेवा बदलती है। सर्दी की बल, पौष्टिकता बढ़ाने वाली भोग सामग्री जैसे 22 मसालों से तैयार सौभाग्य साैंठ, केसर, शिलाजीत, मेवों की अधिकता वाली मिठाइयां, मूंग दाल का हलवा, घी में तला सुरण, बादाम का हलवा चढ़ता है, तो गर्मी में शीतलता बढ़ाने वाली खाद्य और पेय सामग्री जैसे ठंडी रबड़ी, श्रीखंड, आम रस शामिल होता है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना से जंग के खिलाफ हिमाचल प्रदेश ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 18+ के सभी लोगों को लग गया टीका

# राष्ट्रीय खेल दिवस पर खुशियों से भरी झोली! टोक्यो पैरालंपिक में भाविनाबेन, निषाद और विनोद ने जीते पदक

# सुनील गावस्कर की नजर में कोहली को आ रही है यह परेशानी, वॉन ने की इस भारतीय की सिफारिश

# ‘चेहरे’ की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत, जानें-दूसरे दिन कितने कमाए, अमिताभ ने शेयर की यह Photo

# राजपाल यादव खुद को नहीं मानते OTT के लिए फिट, कहा-मुझे बिना गालियों के मिली हैं तालियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com